Kangana Ranaut Tweets to PMO: वाजिद खान की पत्नी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, पीएम कार्यालय को धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने वाजिद खान की पत्नी कमलरुख खान का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाया है.
Kangana Ranaut Tweets to PMO: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने वाजिद खान की पत्नी कमलरुख खान का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाया है. दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख खान ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उनके ससुराल वालों ने उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया था जिसके चलते उनकी शादी में दरार आई.
इस बात को लेकर कंगना ने कमलरुख का समर्थन करते हुए ट्वीट कर लिखा, "पारसी इस देश के असली माइनॉरिटी हैं. वो घुसपैठियों की तरह नहीं आए थे और यहां शरणार्थी बनकर उन्होंने भारत मां का प्यार मांगा था. उनकी छोटी सी आबादी ने भारत की खूबसूरती और अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी में बड़ा योगदान दिया है."
कमलरुख को लेकर बात करते हुए कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "वो मेरे दोस्त की विधवा हैं एक पारसी महिला जिन्हें उनके परिवार वाले धर्म परिवर्तन के लिए परेशान कर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछना चाहती हूं कि आप दंगे और जबरन धाम परिवर्तन करवा कर सहानुभूति पाने के लिए ड्रामा ने करें. पारसियों की संख्या तेजी से कम हो रही है."
आगे बात करते हुए कंगना ने लिखा, "ये भारत को एक ऐसी मां के रूप में पेश करता है जहां सबसे ज्यादा ड्रामा करने वाला सबसे ज्यादा फायदा और ध्यान आकर्षित करता है. और एक जो असल में योग्य है, संवेदनशील है और ख्याल रखने वाला है अंत में नखरे करने वालों की नैनी बनकर रह जाता है. हमें इसपर विचार करने की जरूरत है."