Kangana Ranaut on Joining Politics: कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री की अटकलों पर लगाया विराम, बताया- फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद BJP ने ऑफर किया था टिकट
पीएम नरेंद्र मोदी और कंगना रनौत (Photo Credits: Facebook)

Kangana Ranaut on Joining Politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में अपनी एंट्री की अटकलों पर आज सफाई पेश करते हुए अपना बयान जारी किया है. अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कंगना ने इस बात को लेकर अपना पक्ष रखा है जहां ये कहा जाता था कि पॉलिटिक्स में जगह कायम करने के लिए कंगना पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का समर्थन करती हैं. कंगना ने बताया कि बॉलीवुड करियर में अपने सफर के दौरान उन्हें कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों से ही ऑफर मिल चुके हैं. हालांकि उन्होंने खुद को एक एक्टर के रूप में ही कायम रखना चाहा है.

टीम कंगना रनौत के ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट में उन्होंने कहा, "उन लोगों के लिए इस बात को साफ करते हुए जो ये सोचते हैं कि मैं इस लिए मोदी जी का सर्मथन करती हूं क्योंकि मुझे राजनीति से जुड़ना है. मेरे दादा जी लगातर 15 साल तक कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. राजनीति में मेरा परिवार इतना मशहूर हैं कि गैंगस्टर के बाद लगभग मुझे हर साल कांग्रेस से ऑफर मिलते थे."

कंगना ने आगे लिखा, "किस्मत से 'मणिकर्णिका' के बाद मुझे बीजेपी ने भी टिकट ऑफर किया था. लेकिन एक कलाकार के रूप में मैं अपने काम से इतना प्रेम करती हूं कि मैंने पॉलिटिक्स का कभी सोचा भी नहीं. इसलिए एक आजाद सोच रखने वाली व्यक्ति के रूप में जिसे सपोर्ट करती हूं, उसके लिए मुझे ट्रोल करने वालों को अब रुकना चाहिए."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कंगना रनौत ने उठाई सीबीआई जांच की मांग, शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि कंगना के राजनीति में जुड़ने के कयास बीते काफी समय से लगाए जा रहे हैं. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस बात को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी. कंगना खुले तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी कार्यशैली का समर्थन करती आई हैं जिसे लेकर कई बार उन्हें ट्रोल्स (Trolls) का शिकार भी होना पड़ा है.

इन्हीं बातों को लेकर आज कंगना ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि फिलहाल उनका राजनीति से जुड़ने का कोई प्लान नहीं है.