कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- अगर सुशांत सिंह राजपूत केस में मेरे बयान को नहीं कर पाई साबित तो लौटा दूंगी पद्मश्री अवॉर्ड

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने अपना वीडियो जारी करते हुए एक के बाद एक कई सारे बड़े नामों का खुलासा करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाए थे. यहां उन्होंने स्टार किड्स से लेकर भाई-भतीजावाद तक, सभी विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी थी जिसका काफी लोगों ने समर्थन भी किया.

कंगना रनौत और सिशंत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना वीडियो जारी करते हुए एक के बाद एक कई सारे बड़े नामों का खुलासा करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाए थे. यहां उन्होंने स्टार किड्स से लेकर भाई-भतीजावाद (Nepotism) तक, सभी विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी थी जिसका काफी लोगों ने समर्थन भी किया. अब कंगना ने दवा किया है कि अगर वो अपने बयानों को साबित नहीं पर पाईं तो वो अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा देंगी.

रिपब्लिक मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने बताया कि वो इस समय अपने होम टाउन मनाली में मौजूद हैं. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उन्हें एक समन भी जारी किया है और वो उनके प्रश्नोत्तर के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Demise: कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री पर उठाया सवाल, कहा- सुशांत सिंह राजपूत के उपलब्धियों को क्यों नहीं सराहा गया

कंगना ने कहा, "उन्होंने मुझे समन भेजा और मैंने भी उनसे कहा कि मैं मनाली में हूं. क्या आप किसी को भेजकर मेरा बयान ले सकते हैं. लेकिन इसके बाद से अब तक मुझे किसी तरह का जवाब नहीं मिला है. मैं आपसे बता रही हूं कि अगर मैंने ऐसा कुछ भी कहा है जो मैं साबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) लौटा दूंगी."

देखें वीडियो: 

आगे बात करते हुए कंगना ने कहा, "मैं उसकी पात्र नहीं हूं और मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो बेवजह कुछ भी ऑन रिकॉर्ड कह दूंगी. या फिर ये कहें कि मेरे द्वारा कही गई बातें पब्लिक डोमेन में मौजूद नहीं है."

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- मुझसे पूछताछ की जाए तो मैं खुलकर बात करने को तैयार हूं

आपको बता दें कि 3 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के अलावा कंगना रनौत को इस साल पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था. आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद कंगना ने करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट का नाम लेते हुए कहा था कि एक्टर के खिलाफ इन्होने गुटबाजी की थी.

Share Now

\