सैफ अली खान के 'भारत' बयान पर बरसी कंगना रनौत, पूछा- फिर महाभारत क्या था?

सैफ अली खान के मुताबिक अंग्रेजों से पहले भारत देश कोई अस्तित्व नहीं था. जिसके अब कंगना ने पूछा फिर महाभारत क्या था?

कंगना रनौत और सैफ अली खान (Image Credit: Instagram)

फिल्म तानाजी (Tanhaji: The Unsung Warrior) का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है और फिल्म लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है. 11 दिनों में फिल्म ने 175 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली हैं. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी एक शानदार भूमिका निभाई है. जिसके चलते उनके रोल को काफी पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन इस बीच सैफ ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल सैफ के मुताबिक फिल्म तानाजी में इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई हैं और अंग्रेजों के आने से पहले भारत का कोई अस्तित्व नहीं था. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया के जरिए उनपर निशाना साधा जा रहा है.

लेकिन अब सैफ अली खान के बयान पर जिसने निशाना साधा है वो हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut). फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान जब कंगना से सैफ पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा नहीं है. फिर महाभारत क्या था? जिसे 5 हजार साल पहले लिखा गया था. कुछ लोगों ने बस अपने अपने विचार बना लिए हैं, जो उनके मुताबिक सही हैं. महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण थे. वो राज्य छोटे छोटे थे लेकिन उनकी एक पहचान थी. लेकिन उन सबको मिलाकर एक पहचान थी जिसका नाम था भारत. तभी तो श्रीकृष्ण हर राज्य के पास गए थे कौन इसमें हिस्सा ले रहा है और कौन नहीं? लेकिन इन सभी एक नरेटिव बना रखा है कि सब छोटे छोटे राज्य थे उनके टुकड़े होने चाहिए. हम वैसे ही तीन टुकड़ों के कारण आज तक परेशान हैं.

जाहिर है कंगना ने एक बार फिर बेबाक होकर अपना पक्ष रखा है और सैफ अली खान के भारत ना होने के सवाल पर तगड़ा जवाब दिया है. आपको बता दे कि दोनों ने फिल्म रंगून में साथ काम किया था.

Share Now

\