Kangana Ranaut ने ट्विटर को कहा 'हिंदूफोबिक' और 'एंटीनेशनल'
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर को 'हिंदूफोबिक' और 'एंटीनेशनल' प्लेटफॉर्म करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. अभिनेत्री ने अपने विचारों को एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, जिसमें वह अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "पिता के साथ मेरी एक दुर्लभ तस्वीर, जिसमें हम किसी बात पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं. हालांकि, किसी को याद नहीं है वो कौन सी बात थी. खैर सुनने में आ रहा है कि सरकार शायद ट्विटर पर बैन लगाने वाली है. भारत में ऐसा होने की जरुरत भी है. हमें इस तरह के 'हिंदूफोबिक' और 'एंटीनेशनल' प्लेटफार्म की जरुरत भी नहीं है. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Slams Trollers: कंगना रनौत को शांत रहने की सलाह देने वाले ट्रोलर्स की हुई बोलती बंद, एक्ट्रेस ने दिया ये करारा जवाब 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत ए एल विजय निर्देशित फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएगी. यह फिल्म दिवंगत तमिल राजनेत्री व एक्ट्रेस जयललिता पर आधारित हैं. इसके अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में भी नजर आएगी.