Kangana Ranaut's Followers: ट्विटर पर कम होते फॉलोवर्स से परेशान हुई कंगना रनौत, ट्वीट करके पूछा ये सवाल
दरअसल कंगना ट्विटर के जरिये अपनी बातें बेबाक होकर कहती रही हैं. जिसे उनके समर्थक पसंद करते है तो विरोधी नापसंद. लेकिन ट्विटर अब कुछ ऐसा हो रहा है. जो कंगना को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बारे में ये बात जगजाहिर है कि वो विचार खुलकर लोगों के बीच रखती हैं. उनका बोल्ड ये अंदाज उनके लिए कई बार मुसीबतें भी खड़ी कर देता है लेकिन कंगना है कि बिना किसी परवाह के वो बातें सामने लाती है जो उन्हें लगता है कि ये कहना सही होगा. कंगना अपनी ये राय सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल के जरिये रखती आई हैं. लेकिन अब कंगना ट्विटर पर एक ट्रेंड के चलते हैरान नजर आ रही रही हैं. दरअसल कंगना ट्विटर के जरिये अपनी बातें बेबाक होकर कहती रही हैं. जिसे उनके समर्थक पसंद करते है तो विरोधी नापसंद. लेकिन ट्विटर अब कुछ ऐसा हो रहा है. जो कंगना को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल कंगना के मुताबिक ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स लगातार कम होते जा रहे हैं.
कंगना ने इस बात की शिकायत अपने एक फैंस के ट्वीट के जवाब में देते हुए की हैं. फैंस ने कहा कि कंगना आपको फॉलोवर्स कम हो रहें हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट करते लिखा कि मैं सहमत हूं. मैंने नोटिस किया है कि हर दिन 40 से 50 हजार फॉलोवर्स कम हो रहें हैं. मैं इस जगह बेहद नई हूं ये कैसे काम करता है? ये सब ऐसा क्यों कर रहें हैं कोई आईडिया? जिसके बाद कंगना ने ट्वीट में ट्विटर इंडिया को टैग किया है.
आपको बता दे कि कंगना रनौत इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देती आ रही हैं. कंगना ने इस दौरान बॉलीवुड में मौजूद माफिया और भट्ट परिवार पर जमकर निशाना साधा.