Kangana Bungalow Demolition: कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही खींचतान के बीच आज कंगना रनौत जहां मुंबई पहुंची. वहीं बुधवार को बीएमसी ने कथित रूप से उनकी बांद्रा स्थित संपत्ति को गैरकानूनी रूप से मोडिफिकेशन और एक्सटेंशन के लिए तोड़ना शुरू कर दिया था. कंगना ने इमारत तोड़े जाने की तस्वीर शेयर की और सरकार की निंदा की. हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इमारत को ढहाने से रोकने का आदेश पारित कर दिया. जिसके बाद कंगना ने उद्धव ठाकरे सीधा कमेंट करते हुए कहा आज मेरा घर टूटा है कल आपका घमंड टूटेगा.
कंगना रनौत के ऑफिस पर हुई इस कार्यवाही के बाद अब अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए कार्यवाही को गलत बताया है. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है. किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है. इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है. अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है.
ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है। ☹️
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2020
आपको बता दे कि कंगना लगातार मुंबई की आलोचना करती रही हैं. इससे पहले उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके और प्रशासन की तुलना तालिबान से कर दी थी. बुधवार को, अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर दी.