Kalki Koechlin Supports Anurag Kashyap: #MeToo के आरोपों में फंसे अनुराग कश्यप को लेकर एक्स-वाइफ कल्कि कोचलिन ने कही ये बड़ी बात, देखें ये पोस्ट
अनुराग के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर पहली वाइफ आरती बजाज सपोर्ट में उतरे. वहीं अब अनुराग की दूसरी पत्नी कल्कि कोचलीन भी अनुराग के समर्थन में उतरी.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक बार फिर से विवादों के घेरो में आ गए हैं. हाल ही में तेलगु फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने अनुराग पर यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने ट्विटर के माध्यम से अनुराग कश्यप पर आरोप लगते हुए,पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई कि वह डायरेक्टर के खिलाफ सख्त कदम उठाएं. साथ ही देश को इस क्रिएटिव आदमी के पीछे छीपे दानव को दिखाने की मांग की थी. पायल के इस आरोपों को अनुराग ने बेबुनियाद और झूठा बतलाकर गलत ठहराया हैं. वहीं अनुराग के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर पहली वाइफ आरती बजाज सपोर्ट में उतरे. वहीं अब अनुराग की दूसरी पत्नी कल्कि कोचलीन (Kalki Koechlin) भी अनुराग के समर्थन में उतरी.
कल्कि ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अनुराग का समर्थन किया. कल्कि ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "प्रिय अनुराग इस सोशल मीडिया के सर्कस को अपने ऊपर हावी मत होने देना. तुमने अपनी फिल्म में महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी है, तुमने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा अपने प्रोफेशनल स्पेस में भी उनके सम्मान की रक्षा की है. मैं इसकी चश्मदीद रही हूं क्योंकि प्रोफेशनल और पर्सनल स्पेस में तुमने मुझे बराबर की जगह दी है. यहां तक कि हमारे तलाक के बाद भी तुम मेरे सम्मान के लिए खड़े रहे. तुमने हमारे साथ आने से पहले मुझे तब सपोर्ट किया जब अपने काम से डर रही थी. यह वक्त बड़ा अजीब है जब हर कोई एक दूसरे को गालियां दे रहा है और झूठे आरोप लगा रहा है. तुम्हें इस समय मजबूत रहने की जरूरत है." यह भी पढ़े: Anurag Kashyap #MeToo Controversy: यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे अनुराग कश्यप का उनकी पहली पत्नी आरती बजाज ने किया समर्थन
कल्कि ने आगे लिखा," यह एक ख़तरनाक दौर चल रहा है, जब कोई भी परिणामों के बारे में सोचे बिना किसी पर कोई भी आरोप लगा देता है. यह परिवारों, दोस्तों और देशों को तबाह कर रहा है. जहां गरिमा है, अपने दोस्तों की ओर ध्यान देने की ज़रूरत है और मैं जानती हूं कि तुम्हें वो जगह पता है. अपनी गरिमा मत छोड़ना, मजबूती से डटे रहो और जो काम कर रहे हो, करते रहो. पूर्व-पत्नी की ओर से प्यार.
बता दें कि, कल्कि से पहले अनुराग कश्यप कि पहली पत्नी आरती बजाज भी अनुराग के समर्थन में खडी रही थी. साथ ही आरती ने तेलगु एक्ट्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, "कौन हैं वो अभिनेत्री?"