अजय देवगन से नहीं मिलती तो शाहरुख खान से शादी करती काजोल? फैन के सवाल का एक्ट्रेस ने दिया खुलकर जवाब
काजोल ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया जहां उन्होंने फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब दिया. इस दौरान एक फैन ने काजोल की पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा सवाल पूछ लिया जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया.
बॉलीवुड एक्टर्स भी अब लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति में अपने घर पर रहकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से इंटरैक्ट कर रहे हैं और उन्हें भी घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में ये सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनीथिंग' (Ask Me Anything) जैसे सेशंस करके अपने फैंस के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं. हाल ही में काजोल ने इंस्टाग्राम ये सेशन किया जहां उन्होंने फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब दिया. इस दौरान एक फैन ने काजोल की पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा सवाल पूछ लिया जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया.
एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उस फैन ने काजोल से सवाल करते हुए पूछा, "अगर अजय देवगन आपकी जिंदगी में नहीं होते तो क्या आप शाहरुख खान से शादी करने का सोचती?" इसपर काजोल ने जवाब दिया, "क्या मर्दों को प्रोपोज नहीं करना होता है?" ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने शाहरुख खान को किया विश तो लोगों ने किया ट्रोल, पूछा- काजोल ने अकाउंट हैक किया है क्या?
इसके बाद एक फैन से काजोल से सवाल करते हुए उनसे पूछा कि शाहरुख खान के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है?" इसपर काजोल ने जवाब दिया कि, "जीवनभर के दोस्त." ये भी पढ़ें: सलमान खान के ‘प्यार करोना’ सॉन्ग को सुनकर शाहरुख खान ने कह दी ऐसी बात, नहीं होगा यकीन
आपको बता दें कि शाहरुख और काजोल ने अपने करियर में कई सारी रोमांटिक फिल्मों में एक साथ काम किया है. शाहरुख जहां फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही शादी आकर चुके थे वहीं काजोल उन दिनों अजय देवगन को डेट कर रहीं थी.