इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) से परेशान है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वायरस से लड़ने के लिए आगे आ रहे है. हर कोई अपनी तरफ से दान कर जरूरतमंद की मदद कर रहा है. पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देने के बाद बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब दिहाड़ी मजदूरों के मदद के लिए आगे आई हैं.
कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "हम सभी के लिए यह कठिन समय रहा है, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हें दूसरों की तुलना में अधिक नुकसान उठाना पड़ा है. इस पहल के माध्यम से हम महाराष्ट्र के भंडारा जिले में दिहाडी मजदूरों की मदद कर सकते है. हमें एक बार फिर डीहैट फाउंडेशन के साथ साझेदारी करने पर गर्व है." ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर ने बनाई कैटरीना कैफ की ऐसी पेंटिंग, फोटो देखकर खूब हंस रहे हैं लोग
कैटरीना ने लिखा है, "इस पहल से दिहाड़ी मजदूर और उनके परिवारों के लिए भोजन और बुनियादी स्वच्छता की जरूरतें प्रदान करने की दिशा में छोटा कदम है. इस मुश्किल की घड़ी में हम सब एक साथ हैं."
इस मुश्किल के समय हर कोई अपनी तरफ से मदद कर एक दूसरें की मजबूरी को समझ कर उसे मदद कर रहा है. कोई एनजीओ में दान कर रहा है तो कोई दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आकर आर्थिक मदद कर रहे हैं.