Juhi Chawla का एअरपोर्ट पर गिरा कीमती सामान, ढूंढ कर देने वालों को मिलेगा ईनाम
जूही चावला ने ट्वीट करके बताया है कि मुंबई एअरपोर्ट पर उनकी डायमंड इयररिंग खो गई है. जिसे वो 15 सालों से पहन रही थी. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उसे ढूंढ कर देगा उसे इनाम भी दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर स्टार्स को तरह-तरह के ट्वीट और फोटो पोस्ट करते हुए तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन अब एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. दरअसल जूही चावला ने ट्वीट करके लोगों से एक फरियाद लगाई है. जूही चावला ने ट्वीट करके बताया है कि मुंबई एअरपोर्ट पर उनकी डायमंड इयररिंग खो गई है. जिसे वो 15 सालों से पहन रही थी. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उसे ढूंढ कर देगा उसे इनाम भी दिया जाएगा.
जूही चावला ने ट्विटर पर मदद मांगते हुए पोस्ट लिखा है कि एअरपोर्ट पर गेट नंबर 8 से जाते हुए चेकिंग कराते हुए कही तो मेरा हीरे का झुमका गिर गया. अगर कोई इस ढूंढ पाने में मेरी मदद करता है तो मैं बेहद ही रोमांचित हो जाउंगी. पुलिस में इसकी रिपोर्ट करें और मुझे आपको ईनाम देते हुए बेहद खुशी होगी. इसके साथ ही जूही ने बताया कि वो इस झुमके को पिछले 15 सालो से रोजाना पहन रही थी. जूही ने उसकी एक तस्वीर भी शेयर की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जूही चावला आने वाले समय में फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आएंगी. इसे फिल्म उनके साथ दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी काम किया था. ये फिल्म उनकी आखिरी फिल्म थी.