Jug Jugg Jeeyo: मनीष पॉल भी हुए कोरोना संक्रमित, फिल्म जुग जुग जियो से जुड़े हैं एक्टर

पहले खबर आई थी कि जुग जुग जियो में काम कर रहे वरुण धवन, नीतू कपूर के साथ अभिनेता अनिल कपूर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. लेकिन उनकी जांच की रिपोर्ट आने पर ये खबर गलत साबित हुई.

मनीष पॉल (Image Credit: Instagram)

फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के सेट पर संकट के बादल गहराते दिखाई दे रहें हैं. क्योंकि फिल्म के सेट पर कोरोना वायरस (COVID-19) का हमला हुआ है. फिल्म के कई सितारें अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक वरुण धवन, नीतू कपूर और फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) के बाद अब फिल्म से जुड़े एक्टर मनीष पॉल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. हाल ही में वो मुंबई आए थे तब उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ. जब उन्होंने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि वो भी कोरोना से संक्रमित हैं.

इससे पहले खबर आई थी कि जुग जुग जियो में काम कर रहे वरुण धवन, नीतू कपूर के साथ अभिनेता अनिल कपूर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. लेकिन उनकी जांच की रिपोर्ट आने पर ये खबर गलत साबित हुई. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसके साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. यह भी पढ़े: Anil Kapoor's COVID-19 Report is Negative: कोरोना संक्रमण से बाल-बाल बचे अनिल कपूर, कोविड-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव

कोरोना वायरस के मामले अभी कम नहीं हुए हैं. अब तक 96 लाख से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से 91 लाख ठीक हो चुके हैं जबकि 4 लाख से अधिक बीमार हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों के आंकड़े में फिर से तेजी देखी जा रही है.

Share Now

\