Mumbai Saga Song Danka Baja Teaser: जॉन अब्राहम और काजल अग्रवाल की फिल्म मुंबई सागा का नया गाना डंका बजा का टीजर आया सामने

अब फिल्म के नए गाने डंका बजा का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें जॉन अब्राहम संग काजल अग्रवाल नजर आ रही हैं. भगवान गणेश पर बना ये गाना बेहद ही कैची है. जो काफी दिलचस्प लग रहा है. ये पूरा गाना 12 मार्च को रिलीज किया जाएगा.

डंका बजा टीजर (Image Credit: YouTube)

जॉन अब्राहम (John Abraham) एक बार फिर डॉन बनकर सिल्वर स्क्रीन पर राज करने आ रहा हैं. इस बार जॉन का दम दिखाई देगा फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) में. फिल्म की कहानी 80 के दशक की है. जिसमें दिखाया उस दौरान मुंबई में गैंगस्टर अमृत्य राव का राज था. जिसका नाम ही लोगों को डराने के लिए काफी था. इस रोल में जॉन अब्राहम नजर आने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे सभी ने खूब पसंद किया. ऐसे में अब फिल्म के नए गाने डंका बजा का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें जॉन अब्राहम संग काजल अग्रवाल नजर आ रही हैं. भगवान गणेश पर बना ये गाना बेहद ही कैची है. जो काफी दिलचस्प लग रहा है. ये पूरा गाना 12 मार्च को रिलीज किया जाएगा.

इस फिल्म में वैसे तो कई सारे एक्टर्स नजर आने जा रहे हैं. लेकिन जॉन के अपोसिट हैं इमरान हाशमी जो फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं. जो 10 करोड़ में जॉन अब्राहम को मारने का फैसला करता है.

फिल्म में सुनील शेट्टी, रोहित रॉय और महेश मांजरेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी संजय गुप्ता ने लिखी है. जबकि फिल्म को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\