जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी रही बेहद मजेदार : प्रियंका चोपड़ा जोनस
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने कहा है कि जो जोनस (Joe Jonas) और सोफी टर्नर (Sophie Turner) की लॉस वेगास में हुई सरप्राइज वेडिंग बेहद मजेदार रही...
लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने कहा है कि जो जोनस (Joe Jonas) और सोफी टर्नर (Sophie Turner) की लॉस वेगास में हुई सरप्राइज वेडिंग बेहद मजेदार रही. जो और सोफी की अचानक हुई शादी हालांकि, कई लोगों के लिए एक सरप्राइज की तरह थी, लेकिन प्रियंका का कहना है कि यह जोड़े की ब्रांड इमेज के लिहाज से बिल्कुल सही था. पिपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने एक्सेस को दिए गए एक इंटरव्यू में इस शादी को लेकर बात की.
प्रियंका ने कहा, "यह काफी मजेदार था. बड़ा मजा आया! और यह बिल्कुल जोफी के अनुरूप रही, मैं उन्हें जोफी कहकर बुलाती हूं." लॉस वेगास में 1 मई के दिन अचानक हुई इस शादी से जो और सोफी टर्नर ने दुनिया भर के अपने प्रशंसकों को चौंका दिया. यह शादी बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड के बाद हुई जिसे डिप्लो के इंस्टाग्राम लाइव फीड पर दिखाया गयाऔर एल्विस इम्पर्सनेटर द्वारा इसकी पुष्टि की गई है.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर की दोस्ती से निक जोनस है बेहद खुश, कहा- यह एक सपने की तरह
शादी के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, "यह वाकई में बेहद मजेदार था. हम बिलबोर्ड्स में थे. मुझे लगता है कि जो के मन में पहले से ही ऐसा कुछ करने का विचार था, लेकिन हम बिलबोर्ड्स में थे और उसके पास छोटे-छोटे ब्लैक कार्ड्स थे जो हम सभी को मिले."
प्रियंका ने आगे कहा, "हमें उस समय अपना जो भी दोस्त मिला हम उसे अचानक से आमंत्रित कर रहे थे. हमने तभी शादी की तैयारियां की, हम सीधे वहीं से चैपल गए और लोगों से वहां पहुंचने की विनती की. हमारे साथ डिप्लो, खालिद थे, वे पहुंचे, वे वाकई में काफी स्वीट थे." शादी के बाद, नवविवाहित जोड़ा और उनके साथ प्रियंका व निक पिंक हमर लिमो में घूमे.