Jimmy Shergill के वेब सीरीज की शूटिंग रुकी, यूनिट के 5 लोग कोरोना संक्रमित

जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज चुना की शूटिंग लखनऊ में रोक दी गई है, क्योंकि यूनिट के पांच लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिम्मी शेरगिल (Photo Credits: Twitter)

जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज चुना की शूटिंग लखनऊ में रोक दी गई है, क्योंकि यूनिट के पांच लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शूटिंग यूनिट के 92 सदस्यों में से पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शूटिंग को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर को उनसे शूटिंग रोकने का आग्रह करते हुए एक पत्र भी लिखा.

इस वेब सीरीज की शूटिंग मलिहाबाद के मिजार्गंज इलाके में चल रही थी.

होटल एस. आर. ग्रांड चारबाग में 41, होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी में 19 और गोमती नगर के होटल हिल्टन में 32 टीम के सदस्य ठहरे हुए हैं.

पत्र के अनुसार एस. आर. ग्रांड में रहने वाले टीम के पांच सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद क्रू मेंबर्स के सभी सदस्यों को अपने-अपने होटलों में क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है.

चुना की कहानी ऐसे लोगों के समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भ्रष्ट राजनेता से बदला लेने के लिए एकजुट होते हैं और उसे सबक सिखाते हैं.

Share Now

\