दादी मां जया बच्चन की राह पर आराध्या, फोटोग्राफर्स को देखकर कहा- बस करो, देखें वीडियो
जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर फोटोग्राफर्स से परेशान रहती हैं. हाल ही में जब वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के साथ आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की शादी में पहुंची थी, तब रेड कापरेट पर पोज देते हुए उन्होंने फोटोग्राफर्स से कम आवाज करने को कहा था.
जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर फोटोग्राफर्स से परेशान रहती हैं. हाल ही में जब वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के साथ आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की शादी में पहुंची थी, तब रेड कापरेट पर पोज देते हुए उन्होंने फोटोग्राफर्स से कम आवाज करने को कहा था. अब ऐसा लगता है उनकी पोती आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) भी उनकी राह पर है. आकाश-श्लोका की शादी के रिसेप्शन के रेड कारपेट पर आराध्या ने कुछ ऐसा कहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, आराध्या अपने पापा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और मम्मी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ रिसेप्शन में पहुंची थी. वे फोटोग्राफर्स के लिए पोज कर रहे थे. जब मीडिया ने उन्हें पोज करते रहने को कहा, तब आराध्या उनसे 'बस करो' कहते हुए नजर आई.
आपको बता दें कि आकाश और श्लोका की शादी के रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. सोनाली बेंद्रे, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत,कृति सेनन जैसे कई स्टार्स रेड कारपेट पर पोज देते हुए नजर आए. रिसेप्शन की कई शानदार फोटोज भी सामने आ चुकी है.