Jawaani Jaaneman Box office Collection: सैफ अली खान की फिल्म के पहले दिन कमाई आई सामने
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म सैफ और आलिया ने शानदार काम किया है. बाप और बेटी की इस खूबसूरत कहानी में दोनों अपनी छाप छोड़ रहे हैं.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और आलिया फर्नीचरवाला (Alaya F) की फिल्म जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है. लेकिन दर्शक इस फिल्म पर अपना कितना प्यार लुटाते हैं इस पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. ऐसे में अब जवानी जानेमन के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. जिसे देखने के बाद कहा सकता है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत की है. दरअसल सैफ अली खान की इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बज्ज था. जबकि वहीं पूजा बेदी की बेटी आलिया की डेब्यू फिल्म होने के नाते भी ये काफी चर्चा में थी.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि जवानी जानेमन ने इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में अच्छा बिजनेस किया है. सैफ की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस अच्छा बिजनेस करने के लिए वीकेंड में अच्छी कमाई करनी पड़ेगी. फिल्म ने पहले दिन 3.24 करोड़ की कमाई है. यह भी पढ़े: Jawaani Jaaneman Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram Links for Free Download and Watch Online: क्या सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म पर पड़ेगा असर?
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म सैफ और आलिया ने शानदार काम किया है. बाप और बेटी की इस खूबसूरत कहानी में दोनों अपनी छाप छोड़ रहे हैं. जिम्मेदारियों से भागने वाले इंसान के रूप में सैफ अली खान खूब जंचे हैं. जबकि इस फिल्म से डेब्यू करने वाली आलिया फर्नीचरवाला अपनी एक्टिंग से काफी इम्प्रेस करती हैं. जबकि वहीं तब्बू और कुमुद मिश्रा ने भी फिल्म में अच्छा अभिनय किया हैं. फिल्म का म्यूजिक पहले ही लोगों की जुबान पर छाया हुआ हैं.