निर्देशक शेखर कपूर पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, बोलें- आपको सायकेट्रिस्ट के पास जाना चाहिए

हाल ही में अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन समेत 49 मशहूर हस्तियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखकर मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक सख्त कानून बनाए जाने की गुजारिश की थी. फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने शायद इसी बारे में एक ट्वीट किया. गीतकार जावेद अख्तर इस ट्वीट से नाखुश थे और उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई.

निर्देशक शेखर कपूर पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, बोलें- आपको सायकेट्रिस्ट के पास जाना चाहिए
शेखर कपूर और जावेद अख्तर (Photo Credits: Twitter)

हाल ही में अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन समेत 49 मशहूर हस्तियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखकर मॉब लिंचिंग के खिलाफ एक सख्त कानून बनाए जाने की गुजारिश की थी. फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) ने शायद इसी बारे में एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "मैंने बंटवारे के रिफ्यूजी के रूप में अपने जीवन की शुरुआत की थी. माता पिता ने बच्चों को एक अच्छी जिंदगी देने के लिए बहुत प्रयास किया. मुझे हमेशा से 'बुद्धिजीवियों' से डर लगता है. उन्होंने हमेशा मुझे तुच्छ और छोटा होने का अहसास दिलाया. मगर मेरी फिल्मों के बाद वह मुझसे काफी प्रभावित हुए. मुझे अभी भी उनसे डर लगता है. उनका मुझे स्वीकार करना सांप के डसने की तरह है. अभी भी मैं एक रिफ्यूजी हूं."

गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इस ट्वीट से नाखुश थे और उन्होंने  ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने शेखर कपूर से कहा कि , "अभी भी एक रिफ्यूजी होने का क्या अर्थ है. क्या आपको लगता है कि आप एक भारतीय नहीं बल्कि बाहर के व्यक्ति है. क्या आपको लगता है कि ये आपकी मातृभूमि नहीं है. अगर आपको भारत में एक रिफ्यूजी होने का अहसास होता है तो फिर क्या आप पाकिस्तान में ठीक महसूस करेंगे. ये सब ड्रामा मत करिए, बेचारे अमीर मगर अकेले इंसान." जावेद अख्तर ने इसके आगे एक और ट्वीट किया.

जावेद अख्तर ने आगे लिखा कि, "ये बुद्धिजीवी कौन हैं जिन्होंने आपको गले लगाया और आपको उनका ऐसा करना एक सांप के डंसने जैसा लगा. श्याम बेनेगल, अदूर गोपाल कृष्णा, राम चंद्र गुहा? सच में ऐसा है? शेखर साहब आप सही नहीं लग रहे हैं. आपको थोड़ी मदद चाहिए. एक सायकेट्रिस्ट के पास जाने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए."

यह भी पढ़ें:- मॉब लिंचिंग: वकील सुधीर ओझा ने कोंकणा सेन और अनुराग कश्यप समेत 49 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस, 3 अगस्त को होगी सुनवाई

आपको बता दें कि पीएम को  खुला पत्र लिखने वाली 49 हस्तियों में मणिरत्नम, श्याम बेनेगल,  इतिहासकार रामचंद्र गुहा समेत कई लोगों का नाम शुमार था.


संबंधित खबरें

BREAKING: सभी मुख्यमंत्रीयों को अमित शाह का निर्देश, पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर तत्काल भेजें वापस

Chirag Paswan on PM Modi: भारत की छवि खराब कर रहा है विपक्ष', चिराग पासवान ने किया पीएम मोदी का बचाव

PM Modi on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, भारत हर आतंकवादी की पहचान करने के बाद देगा सजा

Madhubani: मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू किया भाषण

\