Farhan Akhtar 21 फरवरी को Shibani Dandekar से करेंगे शादी, पिता Javed Akhtar ने की पुष्टि

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद अब अभिनेता फरहान अख्तर भी अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने जा रहे हैं. पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे इस कपल ने अब शादी करने का फैसला किया है.

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर (Photo Credits: Instagram)

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद अब अभिनेता फरहान अख्तर भी अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने जा रहे हैं. पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे इस कपल ने अब शादी करने का फैसला किया है. फरहान के पिता और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस खबर की पुष्टि स्वयं मीडिया से की है.

फरहान और शिबानी 21 फरवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे जिसके बाद घर पर करीबी दोस्तों और परिवारवालों के साथ एक शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस फंक्शन अभिनेता के खंडाला स्थित घर पर रखा जाएगा. जावेद अख्तर ने कहा, "हां मेरे घर शादी होने जा रही है. शादी की तैयारियों का ख्याल वेडिंग प्लानर्स कर रहे हैं."

बता दें कि कोरोना के चलते सीमित लोगों की मौजूदगी में ही फरहान और शादी की शादी समारोह का आयोजन किया गया है. जावेद ने कहा, "वर्तमान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम बड़े पैमाने पर कुछ भी नहीं कर सकते. इसलिए हम चुनिंदा लोगों को बुला रहे हैं. खैर अभी तक तो न्योता भी नही भेजा गया है."

Share Now

\