जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल का ट्रेलर 1 अगस्त को होगा रिलीज
धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि गुंजन सक्सेना- द कारगिल का ट्रेलर कल सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा.
जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena – The Kargil Girl) को लेकर पिछले काफी समय चर्चा चल रही है. फिल्म जान्हवी कपूर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की पायलट गुंजन की भूमिका में नजर आने जा रही हैं. गुंजन सक्सेना वहीं पायलट हैं जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध (Kargil War) के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म के अब तक कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. पिछले साल अगस्त महीने में फिल्म का पोस्टर सामने आया था. जिसके बाद बताया गया कि फिल्म 13 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन कोरोना के चलते फिल्म अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में अब मेकर्स ने जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है.
धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि गुंजन सक्सेना- द कारगिल का ट्रेलर कल सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा. जबकि फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज होगी.
आपको बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म में पंकज त्रिपाठी और विनीत कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.