पूर देश में दिवाली की धूम पहले ही दिखने लगी है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स बभी दिवाली का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाते है और दिवाली पार्टीज का सिलसिला भी शुरू हो जता है. लेकिन इस साल महामारी के चलते दिवाली की रौनक थोड़ी धुंदली पड गई. सभी सेलेब्स ने दिवाली का त्योहार इस साल गाजे वाजे के साथ नहीं बल्कि शांतिपूर्वक अपने परिवार के साथ मनाया. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी अपनी बहन ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) और पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ घर पर दिवाली सेलिब्रेट की.
दिवाली में जान्हवी कपूर का कहना है कि वह बहन खुशी को जब तक तंग नहीं करती हैं, तब तक उनका दिन अधूरा रहता है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर कीं, तस्वीर में दोनों बहने एथनिक कपड़े में कैमरे के सामने पोज देतीं नजर आ रही हैं. उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "दिन में जब तक मैं अपनी बहन को तंग नहीं कर लेती, वो दिन अधूरा सा लगता है." यह भी पढ़े: Gunjan Saxena – The Kargil Girl Full Movie in HD Leaked on TamilRockers: जान्हवी कपूर की फिल्म भी फंसी पायरेसी के जाल में, लोग कर रहें हैं Free में Download
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'तख़्त' में नजर आएगी. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर नजर आएंगे. इसके अलावा जान्हवी 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएगी.