New Beginnings’ की झलक के साथ Janhvi Kapoor ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीरें, फैंस ने बरसाया प्यार (View Pics)
Janhvi Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Janhvi Kapoor Latest Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह एक सफेद फर वाले डॉगी के साथ खेलती नजर आ रही हैं. व्हाइट शर्ट में कैजुअल और ग्लोइंग लुक में जान्हवी का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है. इन तस्वीरों के साथ जान्हवी ने कैप्शन में लिखा – “Excited for new beginnings 💕 #lovethatstays #lovetc”. इन फोटोज़ में जान्हवी जिस तरह से अपने डॉगी के साथ हंसते हुए नजर आ रही हैं, वह उनके नेचर और एनर्जी को साफ़ बयां करता है.

जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने कमेंट किया – “White cutie” तो वहीं दूसरे ने लिखा – “Beautiful ❤️😍”. एक अन्य फैन ने कमेंट किया – “रानी हो आप जान्हवी 💖🔥”. इस पोस्ट को शनाया कपूर समेत कई बॉलीवुड फ्रेंड्स ने लाइक किया है, और फैंस लगातार कमेंट्स में हार्ट और फायर इमोजी से भर रहे हैं. जान्हवी की ये तस्वीरें न केवल उनकी खूबसूरती को दर्शाती हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि वह जानवरों के प्रति कितनी प्यार भरी और संवेदनशील हैं.

देखें जान्हवी कपूर की स्टनिंग तस्वीरें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर की यह पोस्ट एक बार फिर साबित करती है कि क्यों वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं.