श्रीदेवी और बोनी कपूर की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर इमोशनल हुईं जाह्नवी कपूर, शेयर की ये पुरानी तस्वीर
साल 2018 में अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके देहांत को 1 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. आज श्रीदेवी और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की शादी की सालगिरह है
साल 2018 में अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके देहांत को 1 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. आज श्रीदेवी और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की शादी की सालगिरह है. इस अवसर पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जाह्नवी ने अपने माता-पिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में श्रीदेवी और बोनी कपूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. श्रीदेवी को एक ब्लैक कलर की लेदर जैकेट में देखा जा सकता है और बोनी कपूर ने सफेद रंग की टीशर्ट पहन रखी है.
जाह्नवी ने फोटो को कैप्शन देते हुए दिल वाले इमोटिकॉन का प्रयोग किया. एक्ट्रेस के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर कहा है कि वे श्रीदेवी को बहुत मिस करते हैं. जाहिर सी बात है कि जाह्नवी भी अपनी मम्मी को बहुत जयादा मिस कर रही होंगी. एक नजर डालिए जह्नवी कपूर के पोस्ट पर:-
यह भी पढ़ें:- चीन में 'मॉम' के रिलीज पर भावुक हुए बोनी कपूर
आपको बता दें कि बोनी कपूर श्रीदेवी स्टारर 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बनाने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने मिडडे से बात करते हुए कहा था कि, "विचार ये है कि फिल्म को पहले रीबूट किया जाए और फिर फ्रैंचाइजी बनाई जाए. फिल्म का बेसिक स्ट्रक्चर हमारे दिमाग में है. अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि फिल्म पर काम कब शुरू होना है पर हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाया जाए. श्री के जाने के बाद मेरे पास फिल्म को बनाने की कई वजहें हैं."