चोटिल होने के बावजूद जैकलीन फर्नाडिस ने की 'कर्मा' गाने की शूटिंग, जल्द 'ड्राइव' में आएंगी नजर

जैकलीन फर्नाडिस ने चोटिल होने के बावजूद आगामी फिल्म 'ड्राइव' के गाने 'कर्मा' की शूटिंग की. यहां तक कि जैकलीन नेटफ्लिक्स के इस प्रोजेक्ट के गाने 'कर्मा' की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश तक हो गई थीं. इसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. जैकलीन एक्शन दृश्य की शूटिंग कर रही थीं और साथ ही डांस नंबर की तैयारी कर रही थीं और व्यस्त कार्यक्रम ने उनकी सेहत पर पानी फेर दिया.

जैकलीन फर्नाडीस (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस (Jacqueline Fernandez) ने चोटिल होने के बावजूद आगामी फिल्म 'ड्राइव' के गाने 'कर्मा' की शूटिंग की. यहां तक कि जैकलीन नेटफ्लिक्स के इस प्रोजेक्ट के गाने 'कर्मा' की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश तक हो गई थीं. इसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी हैं.

जैकलीन ने कहा, "उस समय मैं बहुत सारी परियोजनाओं की शूटिंग के बीच में थी. मेरा पैर चोटिल था और मुझे इन सभी रिहर्सल में फिट होना था, जिसके लिए मुझे अच्छी-खासी हाई हील में शूटिंग करने की जरूरत थी और मेरे दोनों घुटने जवाब दे गए."

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीस स्टारर ‘ड्राइव’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

जैकलीन एक्शन दृश्य की शूटिंग कर रही थीं और साथ ही डांस नंबर की तैयारी कर रही थीं और व्यस्त कार्यक्रम ने उनकी सेहत पर पानी फेर दिया. 'कर्मा' की शूटिंग के दौरान, जैकलीन को कुछ स्टंट करने पड़े और चोटिल होने के बावजूद उन्होंने गाने पर डांस किया. उन्होंने सहजता के साथ हर स्टेप किया. फिल्म की पूरी यूनिट ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और निर्देशक तरुण मनसुखानी जैकलीन के समर्पण को देखकर बहुत प्रभावित हुए.

अभिनेत्री ने कहा, "हमने दो दिनों में गाने को शूट किया और हम उन दो दिनों में बहुत कुछ करने में कामयाब रहे. एक रात का शूट भी था, जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से नहीं कर पाई. लेकिन गाना जिस तरह से बना है, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं और मैं हर इस गाने को हर किसी के देखने का और इंतजार नहीं कर सकती." धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित 'ड्राइव' 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर लाइव होगी.

Share Now

\