जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी हमशक्ल के साथ शेयर की फोटो, फैन्स हुए हैरान
जैकलीन फर्नांडिस और उनकी हमशक्ल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देख फैन्स दंग रह गए. इस फोटो में उनके साथ उनकी हमशक्ल (Doppelganger) को भी देखा जा सकता है. उनकी हमशक्ल का नाम अमांडा सेर्नी  (Amanda Cerny) है और वह एक अमेरिकन एक्ट्रेस है. जैकलीन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दोनों अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही फोटो में जैकलीन का बोल्ड अवतार भी देखने को मिल रहा है. अभी तक इस फोटो पर 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

तस्वीर के कैप्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैकलीन अमांडा से जल्द ही मिलना चाहती हैं. उन्होंने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब तुम्हें मुंबई आकर मुझसे मिलना चाहिए. " एक नजर डालिए इस फोटो पर:-

 

View this post on Instagram

 

@amandacerny I think it’s about time you came visited me in Mumbai!! 🦋

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

यह भी पढ़ें:-  जैकलीन फर्नांडिस ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस का त्योहार, देखें तस्वीरें

वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो जैकलीन जल्द ही फिल्म 'ड्राइव' (Drive) में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में हैं. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता है और यह फिल्म 28 जून,2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.