बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करने से हमेशा से बचती नजर आती हैं. अब उनकी लव लाइफ को लेकर एक चटपटी खबर मीडिया में सुनने को मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन को साउथ इंडिया के एक बिजनसमैन में अपना प्यार मिल गया है और वो उन्हें डेट कर रही हैं. इतना ही नहीं, वो जल्द ही अपने नए आशियाने में उनके साथ शिफ्ट भी हो सकती हैं.
बॉम्बे टाइम्स पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने जुहू में सी फेसिंग बंगला खरीदा है जिसकी कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस बंगले को उन्होंने 175 करोड़ रूपए में खरीदा है. जैकलीन बीते काफी समय से अपने लिए घर तलाश रहीं थी और अब घर के इंटीरियर के काम के लिए उन्होंने फ्रेंच के एक डिजाइनर को भी फाइनल किया है.
View this post on Instagram
जैकलीन ने अपन रिलेशनशिप को बेहद प्राइवेट रखा है और उसे लेकर काफी सीरियस भी हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करती हैं और अपने घर को लेकर चर्चा करती हैं. बात करें जैकलीन की प्रोफेशनल लाइफ की तो वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रामसेतु' और बच्चन पांडे' में नजर आएंगी.
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस', 'अटैक' और 'भूत पुलिस' के लिए भी कास्ट किया गया है. फिल्म 'भूत पुलिस' में वो सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम संग नजर आएंगी.