'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी संग काम करना बेहतरीन रहा: श्रुति बापना

श्रुति बापना का कहना है कि आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी संग काम करने का उनका अनुभव काफी बेहतरीन रहा. फिल्म में श्रुति एक पुलिस की भूमिका में हैं, जो पुलिस अधीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय की टीम का एक हिस्सा है. श्रुति ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा यह रोमांचक होने के साथ-साथ काफी चुनौतीपूर्ण भी रहा, क्योंकि मैं रानी के साथ काम कर रही थी.

श्रुति बापना (Photo Credits: IANS)

अभिनेत्री श्रुति बापना (Shruti Bapna) का कहना है कि आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) संग काम करने का उनका अनुभव काफी बेहतरीन रहा. फिल्म में श्रुति एक पुलिस की भूमिका में हैं, जो पुलिस अधीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) की टीम का एक हिस्सा है. श्रुति ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा यह रोमांचक होने के साथ-साथ काफी चुनौतीपूर्ण भी रहा, क्योंकि मैं रानी के साथ काम कर रही थी.

उनके साथ काम करना असाधारण रहा. वह बहुत स्वाभाविक है - जिनके साथ आसानी से काम किया जा सकता है. वह अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं और सुझाव के साथ अपने सह-कलाकारों की भी मदद करती हैं. मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. उनका स्वभाव काफी दोस्ताना है. शूटिंग के आखिर तक हमारे बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया.

यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में कोटा शहर का नाम इस्तेमाल करने पर मेकर्स और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस

वह सुनिश्चित करती हैं कि उनकी पूरी टीम खुश और सहज हो. वह हम सबके प्रति बेहद सहृदय थीं. बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम कर के.   गोपी पुथरण द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'मर्दानी 2' 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Share Now

\