ईशा अंबानी की प्रीवेडिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या-अभिषेक ने लगाए ठुमके, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन उदयपुर (Udaipur) के ओबेरॉय उदयविला में किया गया था. इस समारोह में बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों ने शिरकत की

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Twitter)

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन उदयपुर (Udaipur) के ओबेरॉय उदयविला में किया गया था. इस समारोह में बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों ने शिरकत की. कई स्टार्स ने इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में शानदार परफॉर्मेंस भी दी. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने भी ईशा की प्रीवेडिंग सेरेमनी में अपने डांस का जलवा बिखेरा. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर अभिषेक बच्चन को काफी ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल, इस वीडियो में जहां ऐश्वर्या डांस करती हुई नजर आ रही हैं, वहीं अभिषेक बच्चन उनके पीछे खड़े हुए हैं. इसी बात को लेकर फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-  Inside Pics-Videos: बेटी ईशा अंबानी की शादी में मॉम नीता अंबानी ने परिवार संग किया डांस, फिल्मी सितारो ने भी लगाई हाजरी

आपको बता दें कि शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और वरुण धवन समेत कई सितारों ने इस ग्रैंड समारोह में शिरकत की थी.  साथ ही इस फंक्शन में अमेरिकन  सिंगर बियॉन्से ने भी खूब रौनक लगाई. उन्होंने अपने डांस मूव्स से वहां मौजूद सभी लोगों का मनोरंजन किया.

Share Now

\