माधुरी दीक्षित लड़ने जा रही हैं लोकसभा चुनाव? सामने आई ये बड़ी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने के प्रतिनिधि ने उन सभी खबरों को खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं....

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ( Photo Credit - IANS)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) के प्रतिनिधि ने उन सभी खबरों को खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के टिकट पर पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. एक रपट में दावा किया गया था कि पुणे लोकसभा सीट के लिए माधुरी का नाम तय हो गया है, लेकिन उनके प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है. प्रवक्त ने आईएएनएस से कहा, "ये खबरें झूठी और काल्पनिक हैं."

माधुरी ने वर्ष 1984 में फिल्म 'अबोध' के साथ भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा था. वह बॉलीवुड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं और उन्होंने 'तेजाब', 'राम लखन', 'दिल', 'बेटा', 'हम आपके हैं कौन..!', 'अंजाम', 'मृत्युदंड', 'पुकार', 'दिल तो पागल है' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं.

यह भी पढ़ें:  माधुरी दीक्षित नेने 'मोगली' को लेकर हैं उत्साहित, इस किरदार के लिए देंगी अपनी आवाज

उन्होंने शादी के बाद कुछ समय तक फिल्मों से दूरी बना ली थी और वर्ष 2007 में 'आजा नचले' के साथ उन्होंने वापसी की. फिलहाल, वह 'कलंक' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों के साथ व्यस्त हैं.

Share Now

\