नहीं रही इरफान खान की मां, विदेश में फंसे हैं अभिनेता
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने शनिवार सुबह अपनी मां सईदा बेगम को खो दिया. उनकी 95 साल की उम्र में जयपुर में निधन हो गया. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता वर्तमान में भारत से बाहर है और चल रहे कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण, अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं आ सकते.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) ने शनिवार सुबह अपनी मां सईदा बेगम (Saeeda Begum) को खो दिया. उनकी 95 साल की उम्र में जयपुर में निधन हो गया.स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता वर्तमान में भारत से बाहर है और चल रहे कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण, अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं आ सकते. बता दें कि इरफान अपनी मां से मिलने छह महीने पहले जयपुर गए थे वे उनके मां से बेहद करीबी थे.
फिल्मकार शूजित सिरकार (Shoojit Sircar) ने वेबसाइट को बताया, "यह बहुत दुखद है. मुझे अभी उनसे बात करनी है. मैं उन्हें फोन करूंगा."
'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) के लिए अभिनेता ने बीमार होने के बावजूद हामी भरी और अच्छा परफारमेंस भी दिखाया. अभिनेता को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor) के निदान के लिए चिकित्सा ध्यान में रखा गया है. आपको बता दे कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन का बड़ा असर इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम पर पड़ा था. फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ही थियेटर्स बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई.