![IPL Auction 2021 के दौरान Juhi Chawla की बेटी Jahnavi संग नजर आए Shah Rukh Khan के बेटे Aaryan Khan, देखें Photo IPL Auction 2021 के दौरान Juhi Chawla की बेटी Jahnavi संग नजर आए Shah Rukh Khan के बेटे Aaryan Khan, देखें Photo](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/02/aaryan-khan-and-jahanvi-380x214.jpg)
IPL Auction 2021: आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 फरवरी को चेन्नई में शुरू की गई जहां सभी टीमों के ओनर्स यहां बढ़िया से बढ़िया प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करने कि जद्दोजहद करते नजर आए. खास बात ये रही कि यहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) जूही चावला (Juhi Chawla) की बेटी जाह्नवी (Jahnavi) संग नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें देखा गया कि आर्यन यहां जाह्नवी संग बैठे हुए हैं.
जूही चावला ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है जिसमें देखा गया कि आर्यन यहां जाह्नवी के साथ बैठकर नीलामी देख रहे हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए जाह्नवी ने लिखा, "दोनों केकेआर किड्स को एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई. ऑक्शन टेबले पर आर्यन और जाह्नवी." आपको बता दें कि शाहरुख खान और जूही चावला के पति जय मेहता आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के जॉइन ओनर्स हैं.
So happy to see both the KKR kids, Aryan and Jahnavi at the Auction table .. 🙏😇💜💜💜
@iamsrk @KKRiders pic.twitter.com/Hb2G7ZLqeF
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 18, 2021
सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं. बात करें आईपीएल ऑक्शन की तो यहां दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीदा.