International Women's Day 2020: समाज में महिलाओं की अहमियत को दर्शाते हैं बॉलीवुड के ये दमदार डायलॉग्स
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 का ये दिन समर्पित है उन सभी महिलाओं जिनके कारण ये समाज सही दिशा की ओर अग्रसर है. घर हो या दफ्तर, महिलाओं का हमारे समाज में बड़ा योगदान रहा है.
International Women's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 का ये दिन समर्पित है उन सभी महिलाओं जिनके कारण ये समाज सही दिशा की ओर अग्रसर है. घर हो या दफ्तर, महिलाओं का हमारे समाज में बड़ा योगदान रहा है. वो हर किरदार में बेहद बारीकी से ढल जाती है और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में अपनी जिंदगी लगा देती है. ऐसे में उन्हें नमन करने और उनके सम्मान में इस दिन को मनाया जाता है.
महिलाएं कभी तो एक मां के रूप में हमारा पालन पोषण करती है तो कभी एक दोस्त के रूप में हमें सही सुझाव देती है. आज इस स्पेशल डे पर हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ ऐसे ही दमदार डायलॉग्स लेकर आए हैं जिनमें महिलाओं की सशक्त छवि साफ झलकती है.
दीपिका पादुकोण (ये जवानी है दीवानी)
"जितना भी ट्राय कर लो बनी, लाइफ में कुछ न कुछ तो छूटेगा ही. तो जहां हैं वहीं का मजा लेते हैं ना."
दीपिका पादुकोण (गोलियों की रासलीला- रामलीला)
"बेशर्म, बदतमीज और खुदगर्ज होता है, लेकिन प्यार तो ऐसे ही होता है"
कैटरीना कैफ (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)
"पहले इस दिन को पूरी तरह से जियो, फिर चालीस के बारे में सोचना."
ये भी पढ़ें: International Women’s Day 2020: ‘फूल’ नहीं सम्मान और समान अधिकार दें महिलाओं को!
करीना कपूर (सत्याग्रह)
"हम जिस रास्ते को अपनाते हैं, वो उतना ही इम्पोर्टेन्ट है जितना कि हमारी मंजिल."
तापसी पन्नू (मुल्क)
"एक मुल्क कागज पे नक्शों की लकीरों से नहीं बदलता, मुल्क बदलता है रंग से, भाषा से, धर्म से, जात से."
अनुष्का शर्मा (ऐ दिल है मुश्किल)
"प्यार में जूनून है पर दोस्ती में सुकून है."
रानी मुखर्जी (मर्दानी)
कुछ करने के लिए कायदे की नहीं, इरादे की जरूरत होती है."
(लिपस्टिक अंदर माय बुर्का)
"वो पल हर लड़की की लाइफ में आता है जब उसमें औरत बनने की चाहत जाग उठती है."