पुरुष दिवस कब है? जानिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले इस सवाल का जवाब
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

International Women's Day 2020: सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 (Happy International Women's Day 2020) की शुभकामनाएं! 8 मार्च साल का वो एक दिन है जो दुनिया भर की महिलाओं को समर्पित है. महिलाओं के अधिकारों पर केंद्रित इस दिवस को दुनिया भर की महिलाएं बहुत ही गर्व से मनाती हैं. इस दिन महिलाओं के त्याग, बलिदान, नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों को याद किया जाता है. दुनिया के तमाम देशों में महिला दिवस का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन इंटरनेट पर एक सवाल को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है और वो है पुरुष दिवस से संबंधित. जी हां, इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है. इस दिन अधिकांश पुरुष यह जानने को बेताब रहते हैं कि आखिर अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस कब मनाया जाता है? (When is International Men’s Day?) इस सवाल का जवाब जानने के लिए पुरुष 8 मार्च को गूगल पर जाते हैं. अगर आप भी इस सवाल के जवाब की तलाश में हैं तो हम आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है.

दरअसल, मार्च महीने के पहले सप्ताह से ही गूगल पर 'अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस कब है?' यह सवाल ट्रेंड होने लगता है. खासकर 8 मार्च को यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है. गूगल ट्रेंड्स डेटा भी महिला दिवस पर और उसके आसपास इस सवाल के सर्च में बढ़ोत्तरी दिखाता है. महिला दिवस के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, ऐसे में कई पुरुष इंटरनेशनल मेन्स डे की तारीख और उसके विषय में जानने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है और इस दिन उनके मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य और पुरुष आत्महत्याओं जैसे कई गंभीर मुद्दों पर जागरूकता फैलाई जाती है. यह भी पढ़ें: International Women's Day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गूगल ने खास Doodle बनाकर किया महिलाओं को सलाम

देखें गूगल डाटा ट्रेंड्स-

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में महिला अधिकारों और नारी सशक्तिकरण जैसे महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है. हर साल महिला दिवस को अलग-अलग थीम के अनुसार मनाया जाता है. साल 2020 का थीम 'आई एम जनरेशन इक्वालिटी: साकार महिला अधिकार' (I am Generation Equality: Realising Women's Rights) है.