Raftaar New Song: रफ्तार का नया गाना 'मिस्टर नैर' हुआ रिलीज, 24 घंटों में मिले 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज

भारत के जाने माने रैपर रफ्तार अपने नए एल्बम 'मिस्टर नैर' आज रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्षो के बारे में बताया है. इस एल्बम के माध्यम से रफ्तार ने अपने संघर्षो और सफलता के बारे में बताया है.

रैपर रफ़्तार (Photo Credits: IANS)

मुंबई: भारत के जाने माने रैपर रफ्तार (Raftaar) अपने नए एल्बम 'मिस्टर नैर' (Mr. Nair) आज रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्षो के बारे में बताया है. इस एल्बम के माध्यम से रफ्तार ने अपने संघर्षो और सफलता के बारे में बताया है. उन्होंने उन सभी संगीतकारों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस एल्बम में योगदान दिया है. यह एल्बम जी म्यूजिक पर आज (सोमवार) को रिलीज होगा. यह भी पढ़ें: गेंदा फूल सॉन्ग के असली लेखक रतन कहर के साथ गाना बनाना चाहते हैं बादशाह, दिया ये बड़ा बयान

इसके पहले रफ्तार सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अपने शो के दौरान कहा था, "जब मैं स्टेज पर परफॉर्म करने आता हूं, तब आप मुझसे मेरा धर्म नहीं पूछ सकते.

इसके पहले रफ्तार सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अपने शो के दौरान कहा था, "जब मैं स्टेज पर परफॉर्म करने आता हूं, तब आप मुझसे मेरा धर्म नहीं पूछ सकते. आज मुझसे इस देश में रहने के लिए मेरा धर्म पूछा जा रहा है. हर कोई मेरे भाई-बहन की तरह है और मैं उनके साथ खड़ा हूं."

उन्होंने कहा, "कोई भी इस देश को छोड़कर नहीं जाएगा. यह देश किसी के बाप का नहीं है. हम सब एक हैं और यहां मनोरंजन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, तो चलिए शुरूआत करते हैं."

Share Now

\