Indian Celebs Who Passed Away In 2020: कभी लोगों के दिलों में बसते थे ये सितारें, इस साल दुनिया को कहा अलविदा
हिंदी इंडस्ट्री से लेकर साउथ इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने जिस तरह दुनिया को अलविदा कहा उसे देखने के बाद हर फैंस यही दुआ करेगा कि ऐसा साल फिर कभी ना आए.
साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. कोरोना वायरस के चलते इस इंडस्ट्री को ना केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा बल्कि इस साल लोगों के दिल पर राज करने वाले दर्जनों सितारें दुनिया छोड़ चले. एक बाद एक अपने चहिते सितारों को खोने का गम फैंस को हमेशा के लिए ना भूलने वाला दर्द दे गया है. हिंदी इंडस्ट्री से लेकर साउथ इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने जिस तरह दुनिया को अलविदा कहा उसे देखने के बाद हर फैंस यही दुआ करेगा कि ऐसा साल फिर कभी ना आए. चलिए एक बार फिर उन तमाम सितारों को याद करते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहें.
फराज खान
बीते 4 नवंबर को अभिनेता फराज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी से पहचान बनाने वाले फराज खान अब इस दुनिया में भले ही ना रहे लेकिन अपने काम से वो हमेशा सभी के दिलों में रहेंगे.
एसपी बालासुब्रमण्यम
नामी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन भी इस साल 25 सितंबर को हो गया. कोरोना वायरस से लंबी जंग लड़ने के बाद सिंगर ने चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांसे ली. बॉलीवुड में उन्हें सलमान खान की आवाज के तौर जाना जाता है. उनके नाम 40 हजार गाने का रिकॉर्ड है.
निशिकांत कामत
हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर और एक्टर निशिकांत कामत ने भी इस साल 31 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया. निशिकांत कामत पिछले 2 साल से लीवर संबंधित समस्या से जूझ रहें हैं. लेकिन हैदराबाद के अस्पताल में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद वो इस दुनिया से चले गए.
जगदीप
इंडस्ट्री में सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर अभिनेता जगदीप ने भी इस साल मुंबई में आखिरी सांसे ली. 81 साल के इस लेजेंडरी एक्टर ने 400 के करीब फिल्मों में काम किया.
सरोज खान
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गई. 3 जुलाई कार्डिक अरेस्ट के चलते 71 वर्षीय इस सेलेब्स का निधन का हो गया. सरोज खान ने 2000 से अधिक गाने को कोरियोग्राफ किया. माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेस को डांसिंग दिवा बनाने में सरोज खान का हाथ रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत
14 जून की सुबह जैसे ही ये खबर सामने आई कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. इस खबर को जानकार हर कोई हैरान रह गया. जिस एक्टर में इंडस्ट्री को आने वाला स्टार दिखाई दे रहा था. उसे मौत की खबर ने सभी के पैरों तले से जमीन खिसका दी.
वाजिद खान
बॉलीवुड में साजिद वाजिद के नाम से मशहूर जोड़ी के वाजिद खान की जब 1 जून को निधन की खबर आई तो हर कोई सन्न रह गया. महज 42 साल की उम्र में वाजिद का चला जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए सचमुच किसी बड़े झटके से कम नहीं है. उनके दिए गाने हमेशा से फैंस के दिलों पर राज करते रहेंगे.
ऋषि कपूर
कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ऋषि कपूर इंडिया आए तो सभी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन इस साल 30 अप्रैल को इस लेजेंड एक्टर ने भी मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांसे ली.
इरफ़ान खान
कैंसर से जंग लड़ने वाले इरफान खान का अचानक दुनिया को अलविदा कह देना. ये घाव शायद ही किसी मूवी लवर के दिल से भर पायेगा. 53 साल के अभिनेता ने अपने शानदार अभिनय से हर रोल में सभी को इम्प्रेस किया. लेकिन 29 अप्रैल को जैसे ही उनके निधन की खबर आई सभी का दिल बैठ गया.