भारत की पहली बोलती फिल्म 'आलमआरा' के 88 साल पूरे, आज ही के दिन मुंबई में हुआ था प्रदर्शन

14 मार्च का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास है. आज ही के दिन 88 साल पहले भारत की पहली बोलती फिल्म 'आलमआरा' (Alam Ara) का प्रदर्शन मुंबई में हुआ था. इस फिल्म में जुबेदा और ने मुख्य भूमिका निभाई थी और अर्देशिर ईरानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था

फिल्म 'आलमआरा' का पोस्टर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

14 मार्च का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास है. आज ही के दिन 88 साल पहले भारत की पहली बोलती फिल्म 'आलमआरा'  (Alam Ara) का प्रदर्शन मुंबई में हुआ था. इस फिल्म में जुबेदा और पृथ्वीराज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और अर्देशिर ईरानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. बताया जाता है कि इस फिल्म को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी थी कि नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को भी मदद की जरुरत पड़ी थी. फिल्म आलम आरा एक राजकुमार और बंजारन लड़की की प्रेम कहानी है. यह फिल्म एक पारसी नाटक पर आधारित थी जिसे जोसफ डेविड ने लिखा था.

बी. ईरानी और फिरोजशाह म. मिस्त्री ने इस फिल्म का संगीत दिया था. इस फिल्म का गीत 'दे दे खुदा के नाम पर' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. वज़ीर मोहम्मद खान ने इस गीत में अपनी मधुर आवाज दी थी. बताया जाता है कि उस वक्त साउंडप्रूफ स्टूडियोज नहीं हुआ करते थे, इसलिए इस फिल्म को ज्यादातर रात में फिल्माया गया था.

यह भी पढ़ें:- पुण्यतिथि विशेष: 'सिनेमा के पितामह' कहलाए जाने वाले दादा साहब फाल्के ने महिलाओं को सबसे पहले दिया था मौका

वैसे 'आलमआरा' के अलावा एक और फिल्म का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास के पन्नों में दर्ज है. यहां पर हम दादासाहेब फाल्के की फिल्म 'राजा हरीश्चंद्र' की बात कर रहे हैं. साल 1913 में इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ था.

Share Now

\