Ileana Misses Raid 2 Due to Post-Pregnancy Schedule: प्रेग्नेंसी के बाद 'रेड 2' नहीं कर पाईं इलियाना डिक्रूज़, वाणी कपूर को लेकर दिया बयान

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले पार्ट में लीड एक्ट्रेस रहीं इलियाना डिक्रूज़ इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं. उनकी जगह अब वाणी कपूर को इस सीक्वल में अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में कास्ट किया गया.

Raid, T-Series (Photo Credits: Youtube)

Ileana Misses Raid 2 Due to Post-Pregnancy Schedule: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले पार्ट में लीड एक्ट्रेस रहीं इलियाना डिक्रूज़ इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं. उनकी जगह अब वाणी कपूर को इस सीक्वल में अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में कास्ट किया गया. इस बदलाव पर इलियाना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया. प्रेग्नेंसी के बाद मेरी शेड्यूलिंग में कुछ दिक्कतें थीं, जिस वजह से मैं रेड 2 नहीं कर पाई."

इलियाना ने साथ ही वाणी कपूर की तारीफ करते हुए कहा, "वाणी ने जो किरदार निभाया है उसमें वो एक खास चार्म लेकर आई हैं. मुझे खुशी है कि उन्होंने इसे अपने तरीके से निभाया." बता दें कि 'रेड' साल 2018 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसमें आयकर विभाग के एक सच्चे केस पर आधारित कहानी दिखाई गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था. अजय देवगन और इलियाना की जोड़ी को काफी सराहा गया था.

 प्रेग्नेंसी के बाद 'रेड 2' नहीं कर पाईं इलियाना डिक्रूज़

जब 'रेड 2' में वाणी कपूर की एंट्री हुई है, तो फैंस उत्सुक हो गए थे और उन्होंने फिल्म में दर्शकों को इम्प्रेस किया. वाणी इससे पहले 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है.

Share Now

\