बॉलीवुड का नामी अवॉर्ड समारोह आईफा (International Indian Film Academy Awards) इस बार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर (Indore) में होने जा रहा था. लेकिन दुनियाभर में फ़ैल रहे खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के चलते अब इस नामी अवॉर्ड समारोह को टाल दिया गया है. जिसकी जानकारी ANI ने दी है. जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए आयोजकों ने मध्यप्रदेश सरकार से चर्चा कर इस समारोह को फिलहाल के लिए पोस्टपोंड (Postpond) कर दिया है. पहले ये इवेंट मार्च महीने के अंत में होने वाला था.
आपको बता दे कि पिछले साल के दिसम्बर महीने में ही मध्यप्रदेश में मौजूद कमलनाथ की सरकार ने राज्य में पहले आईफा अवॉर्ड के लिए अनुमति दी थी. जिसके बाद से ही समारोह को लेकर काफी तैयारियां शुरू कर दी गई थी. लेकिन अब कोरोना के कहर के सामने इसे सरकार और आयोजकों ने फिलहाल के टालने में भी भलाई समझी है.
International Indian Film Academy Awards: With due regard to the growing concerns around the spread of the #COVID19 virus and, after consulting the Madhya Pradesh government, it has been decided to postpone the event (originally scheduled at the end of March) to a later date. pic.twitter.com/zNQWMmBKsu
— ANI (@ANI) March 6, 2020
वैसे आपको बता दे कि पहले आईफा समारोह की शुरुआत 2000 में हुई थी. जिसका आयोजन लंदन में हुआ था. जिसके बाद से इसे हर साल दुनिया के अलग अलग शहरों में आयोजित किया जाता रहा है. जिसके बाद पिछले साल पहली बार इसे मुंबई शहर में आयोजित किया गया. जिसके बाद इस बार इसका आयोजन इंदौर में किया जाना था.