'I For India' Concert: शाहरुख खान, ऋतिक रोशन समेत दर्जनों सेलेब्स ने फैन्स को किया एंटरटेन, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटाए करोड़ों रुपए

इस कॉन्सर्ट के आयोजन की 3 सबसे बड़ी वजह रही, पहला लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले लोगों को एंटरटेन करना. दूसरा, फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं योधाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना. तीसरा उन लोगों के लिए फंड जमा करना करना जिनके पास न काम है और न घर है और जो भोजन जुटाने में भी असमर्थ हैं.

शाहरुख खान और ऋतिक रोशन (Photo Credits: Twitter)

कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कल बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebs) ने फेसबुक के जरिये वर्चुअल कॉन्सर्ट (I For India) किया. इस कॉन्सर्ट में लगभग 80 से अधिक सितारों ने अपनी प्रस्तुति दी. 4 घंटे से उपर चले इस कॉन्सर्ट में सभी सितारों ने अपने घर पर रहते हुए फैन को एंटरटेन किया और फंड इकट्ठा किया. इस कॉन्सर्ट से इकट्ठा हुआ पूरा पैसा गिव इंडिया के तरफ से कोविड रिस्पांस फंड को गया है. इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, ए आर रहमान, कैटरीना कैफ, अरिजीत सिंह, आयुष्मान खुराना, गुलजार, जावेद अख्तर, विराट कोहली समेत कई इंटरनेशनल सितारें भी इसका हिस्सा बने.

इस कॉन्सर्ट के आयोजन की 3 सबसे बड़ी वजह रही, पहला लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले लोगों को एंटरटेन करना. दूसरा, फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं योधाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना. तीसरा उन लोगों के लिए फंड जमा करना करना जिनके पास न काम है और न घर है और जो भोजन जुटाने में भी असमर्थ हैं. आप भी देखिए कैसे सितारों ने इस कॉन्सर्ट के जरिये अलग अलग तरह से एंटरटेन किया.

शाहरुख खान 

अमिताभ बच्चन 

ऋतिक रोशन 

प्रियंका चोपड़ा

एक जानकारी के मुताबिक इस कॉन्सर्ट के जरिए ऑनलाइन तरीके से लगभग 4 करोड़ के करीब राशि जमा की गई. जबकि लोगों ने ऑफलाइन भी पैसों की मदद की है. तो वहीं ब्रयान एडम्स, निक जोनस, जे सीन जोई जोनस जैसे इंटरनेशनल स्टार्स ने भी फैंस से IFORINDIA में पैसे डोनेट की अपील की थी.

Share Now

\