Govinda की बेटी टीना नहीं मानती खुद को नेपो किड, कहा- पिता की मदद लेती तो 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट होते हाथ में

टीना ने बात करते हुए कहा कि मैंने कभी अपने पिता से काम नहीं मांगा. जिस दिन भी मदद चाहिए होगी वो मेरे लिए जरूर खड़े होंगे लेकिन मैं नेपो किड नहीं हूं.

टीना अहूजा (Image Credit: Facebook)

बॉलीवुड सितारों के बच्चों का फिल्म इंडस्ट्री में आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन पिछले कुछ समय में नेपोटिज्म का मुद्दा जिस तरह से उठा है वो इंडस्ट्री को परेशान कर रहा है. ऐसे में अलग अलग लोगों की इस मुद्दे पर बेहद ही अलग अलग राय देखने को मिल रही है. इस बीच सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना ने भी नेपोटिज्म (Nepotism) के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय दी है. टीना आहूजा ने ईटाइम्स से बात करते हुए कई बातें कही है जो हैरान कर देने वाली है. टीना के मुताबिक़ वो खुद को नेपो किड नहीं मानती हैं. वो भले ही गोविंदा की बेटी हो लेकिन जो फिल्म भी उन्हें मिली वो उनकी काबिलियत के दम पर ही मिली. उन्होंने कभी भी काम के लिए पिता का सहारा नहीं लिया.

टीना ने बात करते हुए कहा कि मैंने कभी अपने पिता से काम नहीं मांगा. जिस दिन भी मदद चाहिए होगी वो मेरे लिए जरूर खड़े होंगे लेकिन मैं नेपो किड नहीं हूं. मुझे अब तक जो भी काम मिला वो मेरे दम पर मिला है. गोविंदा कभी मेरे काम में दखल नहीं डालते हैं. लेकिन जो भी काम करती हूं उन्हें उसकी रिपोर्ट जरूर रहती है. अगर मैंने अपने पिता की मदद ली होती तो आज मेरे पास 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट होते.

टीना अहूजा का फ़िल्मी करियर साल 2015 में आई फिल्म सेकंड हैंड हसबैंड से शुरू हुआ था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.

Share Now

\