ऋतिक रोशन करने जा रहे हैं अपना डिजिटल डेब्यू, टॉम हिडलस्टन की 'द मैनेजर' में आएंगे नजर

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन भी अपने वेब डेब्यू के लिए तैयार हैं. खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन टॉम हिडलस्टन की 'द नाईट मैनेजर' के ऑफीशियल रीमेक में नजर आएंगे.

ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता बड़े परदे पर फिल्म रीलिज करने के लिए बेताब नहीं हैं बल्कि अच्छी कहानी को लेकर वे ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं. अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं. वहीं अब बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी अपने वेब डेब्यू के लिए तैयार हैं. खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) की 'द नाईट मैनेजर' (The Night Manager) के ऑफीशियल रीमेक में नजर आएंगे.

मिड डे रिपोर्ट के अनुसार, 'द नाईट मैनेजर' शो में टॉम हिडलस्टन , ह्यूग लॉरी और एलिजाबेथ डेबिकी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह शो बहुत पाप्युलर हुआ था. टॉम ने जोनाथन पाइन की भूमिका निभाई थी. टॉम का यह  किरदार अब ऋतिक को ऑफर किया गया हैं, ऋतिक रोशन की यह रीरिज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती हैं. इस शो में ऋतिक एक्शन सीन करते नजर आएंगे. ऋतिक रोशन अपने दमदार एक्टिंग के जरिए टॉम हिडलस्टन के किरदार को बखूबी से निभा सकते हैं. ऋतिक को वेब सीरिज में टॉम के किरदार में देखना उनके प्रशंसको के लिए तोहफा होगा.  यह भी पढ़े:26 जुलाई की बाढ़ में ऋतिक रोशन ने बचाई थी एक लड़की की जान 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरिज में दिशा पटानी और तब्बू को एलिजाबेथ डेबकी और ओलिविया कोलमैन के रोल के लिए ऑफर किया गया हैं. ऋतिक रोशन अपनी पहले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Share Now

\