ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' ने पहले वीकेंड में ही 50.76 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अभी तक 'सुपर 30' ने रविवार को सबसे ज्यादा 20.74 करोड़ की कमाई की है. अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आकड़े भी सामने आ चुके हैं.

फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब  प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को समीक्षकों द्वारा मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था मगर दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 50.76 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अभी तक 'सुपर 30' ने रविवार को सबसे ज्यादा 20.74 करोड़ की कमाई की है. अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आकड़े भी सामने आ चुके हैं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सुपर 30 ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है. अभी तक यह फिल्म कुल मिलाकर लगभग 57 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि 'सुपर 30' पहले हफ्ते में 75 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर सकती है.

यह भी पढ़ें:- ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 दिनों में पार की 50 करोड़ की कमाई

आपको बता दें कि लेटेस्टली हिंदी ने अपनी समीक्षा में ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' को 3.5 स्टार्स के साथ रेट किया था. रिव्यू में हमने आपको बताया था कि, "फिल्म की कहानी से ज्यादा इसका संदेश और ऋतिक का अंदाज आपके भीतर जोश और जज्बे की भावना को जगाएगा. फिल्म में ऋतिक के डायलॉग्स में इसका संदेश छुपा है. ये फिल्म अमीरी और गरीबी को नहीं बल्कि हुनर को सलाम करती है. ऋतिक इस फिल्म की जान हैं. इसी के साथ आनंद कुमार की ये कहानी महज मनोरंजन से बढ़कर दर्शकों के भीतर प्रेरणा को जन्म देगी." इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, नंदीश सिंह और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. 12 जुलाई को यह फिल्म बड़े पर्द पर रिलीज हुई थी.

Share Now

\