ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पोंस मिलता नजर आ रहा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के महज तीन दोनों में 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 11.83 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन 20.74 करोड़ बटोरे. रविवार को फिल्म ने 20.74 करोड़ की आमदनी की.
कुलमिलाकर तीन दोनों में इस फिल्म ने 50.76 करोड़ का कलेक्शन किया है. अपनी रिलीज के पहले दिन के मुकाबले इसके दूसरे और तीसरे दिन वीकेंड्स पर कमाई में बढ़िया इजाफा देखने को मिला है.
#Super30 has an excellent weekend... Performed exceptionally well at multiplexes of metros and Tier-2 cities, while mass circuits also saw a healthy trend... Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr, Sun 20.74 cr. Total: ₹ 50.76 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2019
फिल्म की कमाई के आंकड़ों को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया. फिल्म की कमाई को मद्देनजर रखते हुए ये कहा जा सकता है कि दर्शकों को आनंद कुमार (Anand Kumar) के अंदाज में ऋतिक का काम काफी पसंद आया है.
आपको बता दें कि मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' में उनके जीवन संघर्ष को दर्शाया गया है. किस तरह से आनंद कुमार ने अपनी कोचिंग क्लास 'सुपर 30' को कायम रखने के लिए मेहनत की और गरीब बच्चों को आईआईटी के काबिल बनाया, इस खानी को पेश किया गया है.
फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया जिसमें ऋतिक के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), नंदीश सिंह (Nandish Singh) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भी काम किया है.