एक्टर ऋतिक रोशन ने 23 घंटे तक रखा उपवास, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिया ये मेसेज
ऋतिक रोशन (Photo Credits: IANS)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) रोज एक्सरसाइज तो करते ही हैं, उपवास में भी विश्वास रखते हैं. शुक्रवार को ऋतिक ने इंटाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह अपनी पलक झपकाते नजर आ रहे हैं. शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "23 घंटे का उपवास. हैशटैगहेल्दी लिविंग (Healthy Living) हैशटैगडिसिप्लिनईक्वल्सफ्रीडम (Discipline Equals Freedom)."

हाल ही में, ऋतिक ने अपने प्रशंसकों के साथ कुछ 'लॉकडाउन टिप्स' शेयर किया. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए विटामिन डी की एक दैनिक खुराक का सुझाव दिया था.

 

View this post on Instagram

 

. 23hour fast. ✅ #healthyliving #resilience #disciplineequalsfreedom

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

यह भी पढ़ें: ‘I For India’ Concert: शाहरुख खान, ऋतिक रोशन समेत दर्जनों सेलेब्स ने फैन्स को किया एंटरटेन, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटाए करोड़ों रुपए

ऋतिक अपनी पूर्व पत्नी सुसेन खान (Sussanne Khan) के साथ लॉकडाउन में समय बिता रहे हैं, जो अस्थायी रूप से अपने दोनों बेटों -ह्रेहान (Hrehaan) और ह्रीधान (Hridhaan) की देखभाल के लिए आई हैं.