45 साल की उम्र में भी कायम है ऋतिक रोशन जादू, बने एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष
ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

लंदन में बुधवार को जारी एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के मुताबिक बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को 2019 के साथ-साथ इस दशक का सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष चुना गया है. हाल ही में ‘वॉर’ (War)और ‘सुपर 30’ (Super 30) जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले 45 वर्षीय अभिनेता ऋतिक रोशन ब्रिटिश साप्ताहिक समाचार-पत्र 'ईस्टर्न आई' द्वारा जारी वार्षिक 'सेक्सिएस्ट एशियन मेल' रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. इनका चयन दुनियाभर के फिल्म प्रशंसकों के वोटों, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर चर्चाओं के साथ-साथ साल भर रहे उनके व्यापक प्रभाव के आधार पर किया गया है.

रोशन ने दोहरी सफलता हासिल की क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्षों के लिए जारी समग्र रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया.  रोशन ने कहा, "मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो ऐसा महसूस करते हैं और मुझे वोट दिया है. मैं अभिभूत हूं."  उन्होंने कहा, "चीजों के बड़े परिदृश्य में महज एक व्यक्ति का रूप प्रासंगिक नहीं होता है. मैं लोगों को उनके देखने के तरीके से नहीं आंकता हूं. इसी तरह, मैं अपने आप को जिस तरह से देखता हूं, उसके अनुसार खुद को नहीं आंकता."

 

यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन ने अपने दिल की तस्वीर शेयर करके लोगों को किया हैरान, कह दी ऐसी बात

उन्होंने कहा, "किसी व्यक्ति में आकर्षक चीज क्या होता है, वह उसकी कहानी, यात्रा और उनका तरीका होता है जिसके जरिये वह व्यक्ति अपने जीवन में विभिन्न स्थितियों से निपटता है. मेरे पात्रों के लिए एक निश्चित रास्ता तलाशना मेरे काम का एक हिस्सा है, जिसमें बहुत प्रयास और कड़ी मेहनत करना पड़ता है."

 

View this post on Instagram

 

#hrithikroshan #hrithik #bollywood #bollywoodstar #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactor #bollywoodhot

A post shared by Hrithik Roshan World (@hrithikroshanworld) on

बॉलीवुड अभिनेता और 2017 के विजेता शाहिद कपूर दूसरे स्थान पर रहे. टेलीविजन अभिनेता विवियन डीसेना रैंकिंग में तीसरे, जबकि एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ चौथे स्थान पर रहे और ब्रिटिश एशियाई पॉपस्टार जाइन मलिक पांचवें स्थान पर रहे. इसके अलावा ऋतिक रोशन इस दशक के लिए जारी समग्र सूची में भी पहले स्थान पर रहे जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सातवें स्थान पर रहे.