आलिया भट्ट खुद को कैसे रखती हैं फिट? कहा- सेहत के लिए 'दाल-चावल' है बेस्ट
आलिया भट्ट (Photo Credit- Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का मानना है कि घर में पकाए गए भोजन की बात ही कुछ और होती है, ये सबसे स्वादिष्ट होते हैं, इतना ही नहीं आलिया को हमेशा से ही 'दाल-चावल' खाना बेहद पसंद है. आलिया ने (26) आईएएनएस लाइफ को बताया, "घर का खाना सबसे अच्छा है. मुझे याद है कि जब भी मेरी मां मेरे लिए पास्ता बनाती थीं, मैं उनसे दाल-चावल मांगा करती थी. एक व्यंजन के तौर पर मैं हमेशा से ही दाल-चावल के काफी करीब रही हूं और मुझे यह काफी पसंद है."

आलिया ने अपने कम्फर्ट फूड के तौर पर खिचड़ी को चुना. उन्होंने कहा, "मेरा कम्फर्ट फूड खिचड़ी, फ्रेंच फ्राइज और दाल-चावल है. एक हेल्थ फूड के तौर पर मुझे सब्जियों और कार्बोहाइड्रेट्स का एक संतुलित मात्रा लेना होता है. इनके अलावा, मुझे फल भी पसंद है."

 

View this post on Instagram

 

🧚‍♂️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की सगाई का झूठा कार्ड देखकर भड़की मॉम सोनी राजदान, कह दी ऐसी बात

खुद को फिट कैसे रखती हैं? इस सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, "मेरी दिनचर्या में कई तरह की चीजें शामिल हैं. मैं कभी पायलेट्स करती हूं तो कभी स्विमिंग या बैडमिंटन खेलती हूं. मेरा मानना है कि हर रोज शारीरिक तौर पर सक्रिय रहना बेहद आवश्यक है. जब कभी व्यस्त शेड्यूल में से वक्त निकालना मुश्किल हो तब भी यह जरूरी है."