Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म के दो वर्जन CBFC में किए गए सबमिट, U/A सर्टिफिकेट के साथ हुई पास
'हाउसफुल 5' को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को सबमिट किए हैं. यह कॉमिक थ्रिलर फिल्म अपने यूनिक कांसेप्ट को लेकर पहले से ही चर्चा में बनी हुई है.
Housefull 5: 'हाउसफुल 5' को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को सबमिट किए हैं. यह कॉमिक थ्रिलर फिल्म अपने यूनिक कांसेप्ट को लेकर पहले से ही चर्चा में बनी हुई है. Pinkvilla की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों वर्जन CBFC के मेंबर्स द्वारा देखे गए और फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया है. यह कदम फिल्म की कहानी और ट्विस्ट को सीक्रेट रखने के लिए उठाया गया है. फिल्ममेकर्स चाहते हैं कि दर्शकों को थिएटर में जाकर पूरी सस्पेंस और कॉमेडी का मजा मिले.
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. पोस्टर में तीनों सफेद आउटफिट और स्टाइलिश सनग्लासेस में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म के कूल और एंटरटेनिंग वाइब को दर्शाता है. इसके अलावा कई खूबसूरत अभिनेत्रियां भी फिल्म में नजर आने वाली हैं. Housefull फ्रैंचाइज़ी की यह पांचवी किस्त है और इसे 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म बड़े पैमाने पर हंसी और मस्ती का डोज देने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दो वर्जन वाला यह प्रयोग बॉक्स ऑफिस पर कितना असर डालता है.
अक्षय कुमार की फिल्म के दो वर्जन CBFC में किए गए सबमिट:
फिलहाल, दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है और सोशल मीडिया पर इसके ट्रेलर और पोस्टर्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही इसका पहला गाना लाल परी भी धमाल मचा रहा है.