Holi Song 2020: असीम रियाज और जैकलीन फर्नाडिज का गाना ‘मेरे अंगने में’ हुआ हिट, 24 घंटे में 18 मिलियन के पार

9 मार्च को ये गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया था इस गाने को रिलीज हुए 24 घंटे से कुछ ही ज्यादा हुआ है ऐसे में ये 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

असीम रियाज (Photo Credits: YouTube)

Asim Riaz-Jacqueline Fernandez Music Video: असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के म्यूजिक वीडियो (Music Video) की एक लम्बे समय से चर्चा चल रही थी. जिसके बाद जाकर कल यानी 9 मार्च को ये गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया. टी सीरिज के बैनर तले बने इस गाने को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस गाने को रिलीज हुए 24 घंटे से कुछ ही ज्यादा हुआ है ऐसे में ये 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही ये यूट्यूब पर 2 नंबर ट्रेंड कर है. जाहिर है बिग बॉस 13 के बाद फैन्स असीम का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. ऐसे में अब जब असीम जैकलीन के साथ नजर आए तो फैन्स उनके इस अंदाज को देखने के लिए दीवाने हो उठे.

अगर गाने की बात करे तो ये एक होली स्पेशल सॉन्ग है. इस गाने में सन 1435 और साल 2020, ये दो अलग टाइम को दर्शाया गया है. जिसमें जैकलीन 14वीं की राजकुमारी बनी है. जबकि असीम एक दूसरे टाइम जोन से उनके पास पहुंचते हैं. जिसे देखकर जैकलीन इम्प्रेस हो जाती हैं और उनके प्रेम में पड़ जाती हैं. यह भी पढ़े: Holi Song 2020: असीम रियाज-जैकलीन फर्नांडिज का होली स्पेशल सॉन्ग 'मेरे अंगने में' हुआ रिलीज, देखें ये Music Video

इस गानें को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और राजा हसन (Raja Hasan) ने मिलकर गाया है और इसके म्यूजिक को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने कंपोज किया है. इसी के साथ वायु ने इसके बोल लिखे हैं. इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन राधिका राव और विनय सपरू ने मिलकर किया है.

Share Now

\