Holi 2021: वरुण धवन और कृति सेनन ने फिल्म भेड़िया के सेट पर मनाई होली, वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टीम भेड़िया की पूरी टीम होलिका दहन कर उसके आगे पीछे चक्कर मारती दिखाई दे रही है. जबकि बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे बज रहा है.

वरुण धवन और कृति सेनन (Image Credit: Instagram)

होली (Holi) के मौके पर तमाम सेलेब्स अपने फैंस से सेफ और सुरक्षित तरीके से होली खेलने की अपील करते दिखाई दिए. ऐसे में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टीम भेड़िया की पूरी टीम होलिका दहन कर उसके आगे पीछे चक्कर मारती दिखाई दे रही है. जबकि बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन का गाना रंग बरसे बज रहा है. इस वीडियो में सभी का जोश देखते ही बन रहा है.

आपको बता दे कि वरुण धवन और कृति सेनन अरुणाचल प्रदेश में अपनी फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं. जिसके सेट से कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

आपको बता दे कि फिल्म भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण और कृति के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आने जा रहे हैं. ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैं. वेल वरुण धवन इससे पहले फिल्म कूली नंबर 1 में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म क्रिटिक्स की कसौटी पर खरी नहीं उतरी.

Share Now

\