Holi 2020: ऐश्वर्या राय बच्चन ने होलिका दहन से फोटो शेयर कर सभी को होली की दी बधाई

इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है. जबकि पिछले होलिका दहन हो रहा है.

होली (Holi 2020) के मौके पर हर कोई रंगों के त्योहार में डूब जाना चाहता है. हर कोई अपने ख़ास और प्रिय लोगों के एक साथ इस त्योहार को मनाता है. बॉलीवुड में भी होली के त्योहार की काफी धूम देखने को मिलती है. इस होली भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने जा रहा है. ऐसे में बच्चन परिवार में भी होली की धूम देखी जा रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की भी सोशल मीडिया पर बेटी आराध्या के साथ होलिका दहन की तस्वीर वायरल हो रही हैं. दरअसल बच्चन परिवार (Bachchan Family) में हर त्योहार का अलग ही उल्लास देखने को मिलता है. होली का मौका भी परिवार के लिए बेहद ख़ास होता है. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर सभी के साथ शेयर की है.

इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है. जबकि पिछले होलिका दहन हो रहा है. तो वहीं बाकी दो फोटोज में भी होलिका दहन और चांद की तस्वीर दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज को देख साफ़ लगता है कि बच्चन परिवार में होली और होलिका दहन का कितना बड़ा महत्त्व है.

आपको बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री में एक दौर था जब कई सितारों के घर होली का खूब की धूम रहती थी. लेकिन बीते सालों में ये कल्चर कम होता चला गया. लेकिन लगता है इस बार होली का मौका सभी के लिए खास हो सकता है. ऐसे में अगर एक बार फिर बच्चन के घर होली के लिए उनके दोस्त-यार आते हैं तो जाहिर है इसका नजारा काफी दिलचस्प होगा. वैसे कुछ दिन पहले ही ईशा अंबानी ने होली पार्टी रखी. जहां इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज शिरकत करते दिखाई दिए थे.

 

Share Now

\